उत्तर प्रदेश निवेश की अपार संभावनाओं वाला प्रदेश, आपसी सहयोग से भारत एवं कनाडा दोनों देशों के व्यापारियों को मिलेगा लाभ -राकेश सचान

 

लखनऊ: 05 जनवरी, 2024

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशमउद्योग, वस्त्रोद्योग, हथकरघा मंत्री राकेश सचान से आज कनाडा हिन्दू चैंबर आफ कामर्स, टोरंटो के 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया। इण्डो अमेरिकन बिजनेस चैंबर आफ एमएसएमई, उ०प्र० के तत्वधान में तिलक मार्ग स्थित खादी भवन के सभागार में आयोजित बैठक में एमएसएमई मंत्री और कनाडा के प्रतिनिधिमंडल के मध्य एमएसएमई सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में आद्योगिक एवं व्यापारिक संबंधों को और अधिक मज़बूत करने पर चर्चा हुई।
सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान ने इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश की अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है। आपसी सहयोग से भारत एवं कनाडा दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते मज़बूत होंगे तथा व्यापारियों को लाभ मिलेगा। एमएसएमई मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यापार के लिए अनुकूल सभी क्षेत्रों में सुधार हेतु बेहतर कार्य कर रही है। प्रदेश की क़ानून व्यवस्था देश में सबसे अच्छी है। सड़क, रेल और वायु परिवहन के नेटवर्क को मज़बूत किया जा रहा है। परिवहन नेटवर्क अच्छा होने से निर्यात में आसानी होगी। प्रदेश में विद्युत उत्पादन को बढ़ाकर सभी क्षेत्रों में 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति की तरफ़ प्रदेश सरकार बढ़ रही है।
इस अवसर पर कनाडा हिन्दू चैंबर आफ कामर्स के 23 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ इण्डो अमेरिकन बिजनेस चैंबर आफ एमएसएमई, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवनेश पांडेय, उपाध्यक्ष सतेंद्र विश्वकर्मा, संयुक्त सुश्री सुष्मिता सिंह, शशांक तिवारी, राकेश कपूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *