ट्रेन के पटरी से उतरने के दौरान 40 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई
बाराबंकी से बड़ी खबर आपको दिखाई देती है
*सिरौलीगौसपुर-:* सोमवार की शाम को लगभग 6:00 बजे सैफपुर में गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम की ओर 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन की पटरी को पार करते समय वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है जिसका नाम लल्लन कनौजिया पुत्र सुंदर ट्रेन की पकड़ से चलता है पर मर गया। शरीर में कई जगहों पर चोटें आई व पैर भी कट गया यह कहना कि लल्लन को आंख से कम दिखाई देता था और कान से कम सुनाई देता था। इसी वजह से आ रही ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नहीं दी और उसे अपनी जान गवानी पड़ी। बताया जाता है कि लल्लन के छोटे-दादा के दो बेटे हैं (1) अंबर लाल उम्र 15 साल छोटा (2) रामलाल बेटा 12 साल का बताया जाता है पत्नी आशा देवी को भी आंख से कम दिखाई देता है आज पत्नी पति के मरने की खबर बच्चे सहित परिवार का बुरा हाल है। सफदरगंज पुलिस का पता चलने से ही आनन फानन में आपदाएं। एसआई के शव को व्यवसाय में लेकर दस्तावेजों के लिए भेज दिया। व दृश्य पर सभी ग्रामीण मौजूद हैं।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी