आज दिनांक 26/03/2023 को पीलीभीत बैंकट हॉल काशीराम बारात घर में #महारानी_वीरांगना_अवंती_बाई_लोधी_जी के #बलिदान_दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें समस्त जिले से लोधी समाज स्वजातीय बंधुओं के साथ सभी अपनी टीम के साथ शामिल हुआ । जिला लोधी सभा
जिलाध्यक्ष श्रीमान रामप्रसाद लोधी जी, पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री श्रीमान रामसरन वर्मा जी,
बरखेड़ा से लोकप्रिय विधायक आदरणीय स्वामी प्रवक्ता नंद जी,ब्लाक प्रमुख मरौरी श्रीमती सभ्यता वर्मा लोधी,भाजपा जिला मंत्री मंगली प्रसाद वर्मा जी एवं समस्त सहकारी समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व डायरेक्टर आदि उपस्थित रहे ।
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*