नवरात्रि में चले रहे श्रीराम कथा में गोमती उद्गमस्थल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्रि में चले रहे श्रीराम कथा में गोमती उद्गमस्थल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पूरनपुर पीलीभीत
गोमती उद्गम स्थल पर नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में चल रही सात दिवसीय श्रीराम कथा के पांचवे दिन कथा सुनाकर श्रोताओं का भाव विभोर कर दिया तथा कई तरह की सुंदर झांकियों को मंच पर प्रदर्शित किया गया। तहसील कलीनगर के गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला के निर्देशन में नवरात्रि से सात दिवसीय श्रीराम कथा चल रही है। लखीमपुर खीरी से पधारे कथा व्यास पंडित वागीश अवस्थी ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से उन्नति होती है बुजुर्ग अनमोल है। उनकी हमेशा सेवा करनी चाहिए। धार्मिक समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। मंच पर कई तरह की सुंदर झांकियों को प्रदर्शित किया गया। धार्मिक समारोह के आयोजक हरीपुर फुलहर के प्रधान आनंद गिरी गोस्वामी ने बताया कि श्रीराम कथा का समापन दसवीं को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समापन होगा। धार्मिक समारोह में गांव सुंदरपुर, माधोटांडा, हरीपुर, फुलहर, नवदिया धनेश, दोदपुर, नवदिया टोडर, अमरैयाकलां, खाता, सुखदासपुर, तकियादीनारपुर सहित कई गांव के लोग मौजूद थे। धार्मिक समारोह में प्रधान आनंदगिरि गोस्वामी, नंदराम, विजेंद्र शर्मा, सालिकराम, गेंदनगिरि, प्रणव कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *