लखनऊ: 03 जनवरी, 2024
प्रदेश सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा रोजगार मेंलों के माध्यम से प्रदेश के रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल sewayojan.up.nic.in पर रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं सेवायोजकों को ऑनलाइन पंजीकृत किये जाने की व्यवस्था है।
सेवायोजन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सेवायोजन पोर्टल पर अब तक 35,82,183 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया जा चुका है और 13,680 पंजीकृत नियोजकों का सत्यापन किया जा चुका है। अप्रैल 2023 से अब तक 6,956 रोजगार मेलों का आयोजन करते हुए 1,68,027 अभ्यर्थियों को चयनित किया जा चुका है।