मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त फॉर्म एवं उनके निस्तारण की स्थिति के संबंध में बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

 

ऐसे मतदान केंद्र जहां फॉर्म 06,07 व 08 कम प्राप्त हुए है ऐसे बीएलओ पर करे कारवाही – डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी

जेंडर राशियों बढ़ाने को ऐसे मतदान केंद्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या कम है वहां पर करें विशेष रूप से फोकस -डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह

दिनांक – 03 जनवरी, 2024

बलरामपुर-अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त फॉर्म एवं उनके निस्तारण की स्थिति, ईपी रेशियो/ जेंडर रेशियों आदि के संबंध में बैठक डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त फार्मो एवं उनके निस्तारण की ब्लॉकवार समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे एवं आपत्ति प्राप्त किए जाने की तिथि 12 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान विशेष प्रयास करते हुए नए मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए जाने के लिए फॉर्म 6, मतदाता सूची में दर्ज नाम को अपमार्जित करने के लिए फॉर्म 07 व निवास परिवर्तन के लिए फॉर्म 08 भराए जाए।

विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत ऐसे मतदान केंद्र जहां पर कम संख्या में फॉर्म ,06,07 व 08 प्राप्त हुए हैं , उस पर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्ति की गई, उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की निर्वाचन के कार्यों में किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन के कार्यों में शिथिलता करने वाले बरतने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाए।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए ऐसे मतदान केंद्र जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या कम है विशेष रूप से फोकस किया जाए। इन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। मतदाता सूची से मृतकों का नाम हटाने के लिए फार्म – 07 भराए जाने पर विशेष रूप से फोकस किया जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम उतरौला, बलरामपुर, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *