पूरनपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महद खास में में नव वर्ष के पावन पर्व के आगमन पर मेजर टेंट लाइट एवं ग्रामवासीगण की तरफ से रंगारंग का प्रोग्राम रखा गया जिसमें दूर दराज के कलाकार ने प्रतिभा लिया 31 दिसंबर की रात नव वर्ष की आखिरी तारीख होने के नाते जैसे-जैसे साल की विदाई हो रही थी और नए साल में लोग प्रवेश हो रहे थे l कलाकारों ने एक से बढ़कर एक संस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की और लोगों के दिलों को मन मोह लिया l इसके साथ साथ मेजर टेन्ट लाइट की तरफ से काला जादू का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक काला जादू का प्रदर्शन दिखाया गया लोगों ने काला जादू का खूब लुफ्त उठाया और जोर-जोर से तालियां बजाई l और पुरी रात ग्राम वासियों ने रंगारंग प्रोग्राम का आनंद उठाया l
रिपोर्टर -जसवंत कुमार लोधी
आदर्श उजाला न्यूज़ –
तहसील प्रभारी पूरनपुर