Event no- 13746 – time 23:36:04 date 24/3/2023 को चोरी की सूचना पर तत्काल गंगापुर गाँव थाना कोतवाली देहात पहुंचा गया।

Event no- 13746 – time 23:36:04 date 24/3/2023 को चोरी की सूचना पर तत्काल गंगापुर गाँव थाना कोतवाली देहात पहुंचा गया। आस पास के लोगो से जानकारी लेकर चोरों की तलाश की गई जिसमे पांच लोग शामिल थे पहले एक को दौड़ाकर कां0 धर्मेंद्र कुमार और कां0 शरीफ अली ने खेत से पकड़ा। फिर उसने चोरी की घटना की पुष्टि की। फिर चार और लोगो को जोकि वही सडक निर्माण का काम करने वाले मजदूरों के रूप मे हुई को पकड़ा गया सभी चोरी की घटना मे संलिप्त पाए गए।चोरों के पास से परचून की दुकान का सामान तथा 415 रूपए नकद बरामद हुए।घटना की सूचना SHO कोतवाली देहात को दी गई। चोरों के नाम निम्नलिखित है (1) राजकुमार पुत्र रामराज पता रेहरवा बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा (2)अजय पुत्र जोखू पता वीरपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा (3)सुरेश पुत्र शिवनारायण पता तालायपुर थाना खरगूपर जनपद गोण्डा (4)राजेश पुत्र कृपा पता अचननगर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा (5)विक्रम पुत्र रामसागर पता चैनपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को prv 2465 द्वारा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर मे सुपुर्दगी दी गई।
का0 धर्मेंद्र कुमार
का0 शरीफ अली
हो0 चालक ओम प्रकाश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *