आज दिनाँक 25/03/2023 दिन शनिवार को माननीय सांसद श्री वरुण गाँधी जी एक दिवसीय दौरे पर

आज दिनाँक 25/03/2023 दिन शनिवार को माननीय सांसद श्री वरुण गाँधी जी एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुँचे।माननीय सांसद श्री वरुण गाँधी जी का स्वागत क्षेत्र की सीमा खमरियापुल पर किया गया। तत्पश्चात माननीय सांसद जी राजेश गंगवार जिला पंचायत सदस्य जी के आवास पर उनका हाल जानने पहुंचें।तत्पश्चात माननीय सांसद जी ग्राम सैजना निवासी राधे गंगवार जी के आवास पर पुत्री के जन्म होने की खुशी में आशीर्वाद देने पहुंचें।एवं माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी ने ग्राम बिठौरा कला में नव निर्माणाधीन आरटीओ ऑफिस का निरीक्षण किया।माननीय सांसद श्री वरुण गाँधी जी का पूरनपुर ब्लॉक के पंजाब पैलेस (भोपतपुर) पर सभी कार्यकर्ताओं व सहयोगियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। एवं माननीय सांसद जी ने कजरी निरंजनपुर हो रहे वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।एवं माननीय सांसद श्री वरुण गांधी जी ने ग्राम कुरैया,ग्राम सुल्तानपुर,ग्राम गढ़ा कलां में ज़न संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया एवं जनता की समस्याओं को भी सुना समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए तत्पश्चात माननीय सांसद जी दिल्ली के लिए रवाना हो गए कार्यक्रम में माननीय सांसद जी के ओएसडी कमलकांत,अमित गंगवार,राजू आचार्य,चेयरमेन प्रदीप कुमार उर्फ लल्लन, सर्वजीत सिंह,प्रमोद शुक्ला, संजय सिंह,दशरथ गुर्जर,राहुल पांडेय,नवीन अलग,कुलदीप त्यागी,राघव,रत्नदीप गंगवार,बलजीत सिंह,रंजीत सिंह,बबलू वर्मा,रमेश लोधी,सूरज शुक्ला,सुरेश श्रीवास्तव,दीपक पांडेय,बंटी मिश्रा,सुमित मिश्रा,सतेंद्र वर्मा,बाबूराम वर्मा,सुखदेव सिंह,निर्दोष गंगवार,भानु गंगवार,मनोज वर्मा,अभिषेक बाजपेई,जसकरन सिंह, कुलविंदर सिंह मालवा,परबेज अंसारी, राठौर,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।

*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*सच्चाई का सामना*
*पीलीभीत से*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *