पूरनपुर में श्रीराम के जयकारे के बीच अयोध्या में होने जा रहे श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नगर में निकली अक्षत कलश यात्रा

 

 

महिलाओं ने छतों से कलश यात्रा पर की पुष्प वर्षा।

पूरनपुर पीलीभीत।
गुरुवार को जय श्रीराम के जयकारे के बीच अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूजित अक्षत कलश यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली गई। इस दौरान महिलाओं ने छतों से कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वावधान में मेरा पूरनपुर मेरी अयोध्या कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अपरान्ह 1 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर पर महंत बाबा राघवदास ने अक्षतों का पूजन कर कलश यात्रा को शुभारंभ किया। अयोध्या से आए अक्षत कलश को श्रीराम लला रथ पर स्थापित किया तथा कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर, पीले वस्त्रधारण कर शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुई। सबसे आगे राम दरबार एवं कलश का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। कलश यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर, भारतीय स्टेट बैंक, बलदेव हलवाई, बड़े हनुमान मंदिर, शनिदेव मंदिर, सीताराम मंदिर, अशोक ट्रांसपोर्ट के सामने गली, जगन्नाथ मंदिर, डॉ. ताराचंद की दुकान, रामकृपाल की दुकान, डॉ. धर्मेंद्र वाली गली, पानी की टंकी, बाल्मीकि मंदिर, पकड़िया चौराहा, हनुमान रेस्टोरेंट, पटियाला हाउस वाली गली, सुंदरलाल की दुकान, स्टेशन रोड होते हुए पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान रास्ते पर पड़ने बाले सभी मंदिर के महंतों ने कलश का पूजन अर्चन किया। जिस अक्षत कलश में पूजित अयोध्या से आए अक्षत हैं उसे आगामी 31 दिसम्बर 2023 तक श्रीराम जानकी मंदिर में लोगों के दर्शन हेतु सुरक्षित रखा गया है।
कलश यात्रा में महिलाओं के अलावा सभी साधु-संत, संघ परिवार, विहिप, एबीवीपी, भाजपा, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं राधा माधव संकीर्तन मंडल, नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक आदि सभी ने अक्षत कलश यात्रा में बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लिया। सबसे आगे बैंड बाजे की धुन पर लोग थिरकते हुए हुए जय श्रीराम एवं भारत माता की जयकारे लगा रहे थे। नगर में जगह-जगह पुष्प वर्ष की गई। कार्यक्रम में महंत बाबा राघवदास, विभाग प्रचारक ओमप्रकाश, शिवकुमार, जिला प्रचारक दुष्यंत सिंह, रवि गुप्ता, निरंकार पांडेय, आशीष जौहरी, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, नितेश अग्रवाल, अंशु गुप्ता, विहिप के प्रिंस गौड़, अमन सक्सेना, विधायक बाबूराम पासवान, चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. तेजबहादुर सिंह, नवनीत मिश्र, गुंजन सक्सेना, मुस्कान स्वर्णकार, विनीत, कपिल, पारतोष, आकाश वर्मा, सक्षम मिश्रा, रामचन्द्र सिंह सहित हजारों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *