युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग बलरामपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सचित्र
सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग बलरामपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
बिकास खण्ड रेहरा बाज़ार के बीपीएस इंटर कालेज खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से बियजी प्रतिभागी कुल संख्या 86 थी जिनको प्रमाण पत्र लंच बॉक्स मेडल देकर के सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में शानू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रेहरा बाज़ार एवं विशिष्ट अतिथि रूपेश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि 100 मी फर्राटा सब बालिका वर्ग मे 1.अंजलि 2ममता 3 रेशमा
बालक वर्ग जूनियर 1 बालक वर्मा 2 सलीम 3 आशीष
200 दौड जूनियर बालिका वर्ग मे 1 शिवानी 2 सुमन 3 पूजा
200मी दौड जूनियर बालक वर्ग मे 1इरफान 2मुजस्सम 3 अशोक
200मी दौड सीनियर बालिका 1क्रांति 2रागिनी 3प्रिया
100मी सीनियर बालिका वर्ग 1स्वाती 2शान्ति 3शालू
100मी रेस सीनियर बालक वर्ग 1दिवाकर 2कुलदीप 3सतेन्द्र
लम्वीकूद सब जूनियर वर्ग मे 1शहबाज 2शिवांस 3मनीष
लम्वीकूद जूनियर बालक वर्ग मे 1हैदर अली 2तौफीक 3बबलू
सीनियर लम्वीकूद बालक वर्ग मे 1अमरजीत 2 राहुल 3 संचित ने बाजी मारी
खेल आयोजन में सैयद अब्दुल कारी, इरशाद अहमद चौधरी विशेष योगदान रहा
इस अवसर पर मनबीर, शानू सिंह ,नान्हू यादव ,राघवेंद्र प्रताप, बिनय कृष्ण ,आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *