पर्यटन मंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

लखनऊ: 24 दिसम्बर, 2023

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकमानाएं दी हैं।
स्व0 बाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में जयवीर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी, सरलता एवं सार्वजनिक जीवन में उच्च मापदण्डों को समेटे हुए था। जनता के प्रति उनके समर्पण, सेवा के भाव के कारण ही उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनकी बेदाग छवि एवं राजनीतिक शैली अनूठी थी, जिसके कारण उन्हें राजनीति में अजातशत्रु भी कहा जाता है।
पर्यटन मंत्री ने बधाई संदेश में यह भी कहा है कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत के एक समर्पित सपूत थे। सार्वजनिक जीवन में उनके द्वारा स्थापित की गई राजनीतिक कार्यशैली एवं परम्परा आज के राजनीतिज्ञों के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को उनके बताये हुए मार्ग चलते हुए देश को सशक्त बनाने में जुट जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *