राज्य युवा उत्सव समापन अवसर पर विजयी कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए

 

लखनऊ: 23 दिसम्बर, 2023

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के कलाकारों द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, पुरानी जेल रोड, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में अन्तिम दिवस अपनी सांस्कृतिक विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। यह राज्य युवा उत्सव दिनांक 21 से 23 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों के जनपदों से 600 विजयी कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
राज्य युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन एवं थीमैटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
समापन समारोह में लोकनृत्य विधा के अन्तर्गत आगरा मण्डल द्वारा मयूर और होलिका नृत्य पर गोरखपुर मण्डल एवं वीणा पाणी संस्थान, महोबा द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर थीमैटिक विधा के अन्तर्गत अपनी प्रस्तुति दी गयी। होली एवं झांसी मण्डल द्वारा राई नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
समापन अवसर पर सचिव/महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल सुहास एल०वाई० द्वारा विजयी कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा मित्रों को सफलता पाने के लिए जी-जान से कोशिश करना चाहिए। सफलता से ज्यादा सफलता की यात्रा महत्वपूर्ण है।
राज्य युवा उत्सव के विजेता कलाकार दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2024 तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
इस कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण अशोक कनौजिया सहित कार्यक्रम की नोडल अधिकारी के रूप में विभाग के उप निदेशक मेघना सोनकर, विवेकचन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिवेदी, अरविन्द स्वरूप कुशवाहा, मनोज कुमार, अजातशत्रु शाही, संदीप कुमार, संजय सिंह एवं विशेष कार्याधिकारी सी०पी० सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *