लखनऊः 22 नवम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के साथ ही मोटे अनाज की खरीद को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मोटे अनाज (श्री अन्न) की खरीद हेतु बाजरा 5.00 लाख मी0टन, मक्का-0.50 लाख मी0टन, ज्वार-0.30 लाख मी0टन खरीद का क्रय लक्ष्य निर्धारित किया। इसके तहत प्रदेश के 40 बाजरा खरीद वाले जनपदों में अब तक 52170 किसानों से 2.75 लाख मी0टन बाजरा खरीद की गयी है तथा कृषकों को 62760.19 करोड़ रूपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करा दिया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मक्का खरीद वाले जनपदों में अब तक 891 किसानों से 4382.51 मी0टन मक्का खरीद की गयी है तथा कृषकों को 905.54 करोड़ रूपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 2215 किसानों से 10826.90 मी0टन ज्वार की खरीद की गयी है तथा कृषकों को 3015.873 करोड़ रूपये का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 की माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया गया है।