समाज की सेवा के उद्देश्य से पीलीभीत में पहली बार लगा ऐसा अद्भुत मेला

 

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
रोटरी ने स्थानीय ड्रामेंड राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण मे रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं संरक्षक परविंदर सिंह सैनी द्वारा रोटरी शरद मेले का उद्घाटन किया गया, अपने उद्घाटन संबोधन में आपने सभी प्रतियोगियों बच्चों, मेला में लगाने वाले स्टॉल मालिकों तथा मेले में पधारे सभी जनता का स्वागत किया और मेल। को सफल बनाने के लिए अपना आशीर्वाद देने का निवेदन किया तादुप्रांत गणेश जी की पूजा सभी रोटरी मेंबर्स ने की मेले का विधवत शुभारंभ हो गया आसमान में गुब्बारे छोड़े गए और प्रतियोगिताओं का प्रारंभ किया गया। । रोटरी मेला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया मेला में आज पीलीभीत में पहली बार अंतरिक्ष की सैर करने को पाले टोरियम का आयोजन किया गया,, सर्वप्रथम छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को अंतरिक्ष की सैर कराई गई उसके बाद दूसरे शो में अंतरिक्ष की सैर करने वालों मे एस एस नर्सिंग कॉलेज की छात्राए ।। पेलेटोरियम में सभी स्कूलों के बच्चों को अंतरिक्ष की सैर करने का प्लान किया गया है।। शिक्षा विभाग के गांव के बच्चों को बसों द्वारा मुफ्त में मेले में लाकर और उन्हें कार्यक्रमों को दिखाने की योजना बनाई गई है।। इसके साथ-साथ गांव के स्कूलों के बच्चों के लिए नाश्ते का प्रबंध भी किया गया।। आज का आकर्षण मंच पर मुंबई से पधारी अभूतपूर्व डांस पार्टी ने सभी का मन मोह लिया ।।इसके अलावा प्रतियोगिता का आयोजन मंच पर किया गया उसके बाद नेल आर्ट वी एंड पेंटिंग प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी हाउस पर किया गया किया गया ।।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की,, जो नेल आर्ट में प्रथम पुरस्कार अंकित। द्वितीय पुरस्कार परी तृतीय पुरस्कार सृष्टि सृष्टि ने प्राप्त किया, नेल आर्ट मे सीनियर कैटेगरी में पुरस्कार वैष्णवी, द्वितीय पुरस्कार शगुन, तृतीय पुरस्कार आस्था गुप्ता ने प्राप्त किया।। आज के कार्यक्रम में सचिन अंशुल अग्रवाल सरदार सिंह चावला के संधू राजीव मल्होत्रा,रचित अग्रवाल कार्तिक वसीम अंकुर जायसवाल कमल अग्रवाल राकेश चंद्र अग्रवाल हिंदू डॉक्टर उमेश वाष्र्णेय डॉ ऋचा आंचल गुप्ता अनूरी ता सक्सेना डॉक्टर उपेंद्र मिश्रा अशोक अग्रवाल सुमन रोटेरियन राजीव अग्रवाल रितु संजय अग्रवाल बबीता कपिल अग्रवाल आदि अनेकों रोटेरियन एवं अनीस मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *