हिट रहा टॉप फाउंडेशन का पहला कवयित्री सम्मेलन

 

कवयित्रियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी किया काव्य पाठ

विधायक की धर्मपत्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्रम्ह कुमारी ने कवयित्रियों को किया सम्मानित

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
टॉप फाउंडेशन के तत्वाधान में नगर में आयोजित जनपद का पहला कवयित्री सम्मेलन पूरी तरह सफल रहा। तय समय में कवियत्रियों ने सधा हुआ संतुलित काव्य पाठ करके श्रोताओं के दिल में जगह बनाई। सभी श्रोता वाह-वाह करते नजर आए।यहां पहुंचे जनपद के प्रमुख कवियों संजय पांडे गौहर, पंडित राम अवतार शर्मा, अविनाश चंद्र मिश्र, उमेश अदभुत, अमिताभ मिश्र, देवशर्मा विचित्र, डाक्टर यूआर मीत, राजेश राठौर, विकास आर्य ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दलजीत कौर की कविता पर भी खूब तालियां बजीं। विधायक बाबूराम पासवान भी कवयित्रियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उनकी धर्मपत्नी राम बेटी पासवान, ब्रह्माकुमारी रीमा बहन और जिले की प्रथम नागरिक डॉ दलजीत कौर ने सभी कवित्रियों को सम्मानित किया। इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन टॉप फाउंडेशन द्वारा मिशन शक्ति के तहत किया गया था। मधुबन होटल की छत पर सजी कविता की मोहक महफिल में कार्यक्रम का शुभारंभ आभार ज्ञापन टॉप फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सतीश मिश्र अचूक ने किया। वरिष्ठ कवि संजय पांडे गौहर की तरफ से मंचीय मातृ शक्तियों को तंदुल और संयोजक डाक्टर नीराजना शर्मा, सुगंधा अग्रवाल ने नव वर्ष की डायरी व पेन भेट किए। काफी संख्या में महिला पुरुष श्रोता मौजूद रहे और सभी ने मुक्त कंठ से इस अनूठे आयोजन की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *