निरीक्षण गृहों के पुनरोद्धार एवं बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य हेतु 60 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत।

 

लखनऊ: दिनांक: 21 दिसम्बर, 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद चित्रकूट में बरगढ़ निरीक्षण गृह के पुनरोद्वार एवं बम्बूरी व लौरी निरीक्षण गृह परिसर की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य हेतु 60 लाख रुपए धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर कर दिया गया हैं।
जारी शासनादेश के अनुसार सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृतियां प्राप्त करने के पश्चात ही कार्य प्रारम्भ किया जाय। निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्त्ता को बनाये रखने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था/विभाग की होगी। परियोजना का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जाय अन्यथा की स्थिति में किसी प्रकार की अनियमितता के लिए इसका समस्त उत्तरदायित्व विभाग का होगा। विभाग द्वारा नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां पर्यावरण क्लीयरेंस सक्षम स्तर से प्राप्त करके निर्माण का प्रारंभ कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *