बीसलपुर ( पीलीभीत ) 21 मार्च ।
उत्तर प्रदेश में विगत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में अगर प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग का मौजूदा 20 प्रतिशत वोट और दलित समाज का 26 प्रतिशत वोट बहुजन समाज पार्टी को पूर्व चुनावों की भांति मिला होता तो आज उत्तर प्रदेश के विकास और राजनीति की तस्वीर अलग होती यह उद्गगार बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 6 मीरपुर वाहनपुर में सेक्टर समीक्षा के दौरान भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच व्यक्त किये ।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने समीक्षा के दौरान कहा कि अगर अगामी लोकसभा चुनाव में इसी के तहत अमल किया तो देश की तस्वीर बदली जा सकती है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने सेक्टर की बूथ स्तर पर समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया तथा मौजूद कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती की चुनावी रणनीति पर भी कार्य करने का दिशानिर्देश दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू ने करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि अगामी लोकसभा और स्थानीय निकाय के चुनावों में प्रत्येक बूथ और सेक्टर कमेटी के लोगों को पार्टी द्वारा समय समय पर प्राप्त आदेशों के क्रम में कटिबद्ध व पूर्व की भांति समर्पित रहते हुए कार्य करना होगा ताकि लक्ष्यों की प्राप्ति कर पार्टी को मज़बूत किया जा सके ।
पूर्व मंत्री फूलबाबू ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष का बीसलपुर आने पर स्वागत करते हुए धन्यवाद किया ।
संचालन मंडल प्रभारी ब्रहमस्वरूप सागर ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी लक्ष्मी नरायन सागर , गंगा राम सागर , मुन्ना लाल कश्यप , ज़िलाध्यक्ष देवस्वरूप आर्या , विधानसभा अध्यक्ष पुत्तूलाल वर्मा , जिला सचिव राजेश गौतम , सियाराम पासवान , राजेंद्र मौर्या , नरेन्द्र गौतम , ललित भारती , पूर्व सभासद राजीव शर्मा काई लाल व अलाउद्दीन मंसूरी , जमुना प्रसाद , रमेश शुक्ला , ख़्याली राम सेक्टर अध्यक्ष , ब्रहमस्वरूप कश्यप , श्यामा चरन कश्यप , जितेंद्र सिंह , मो. मियां , अंसार खां , शहादत , दानिश खां , नबी हसन , आरिफ खां , उमाशंकर पासवान , उवैस खां , फ़ुलदाज़ खां आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*