सड़क सुरक्षा पखवाडा के तहत आयोजित हुई संगोष्ठी

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
जनपद में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा पीलीभीत स्थित अमरिया बस अड्डे पर व्यावसायिक वाहन चालकों को एकत्र कर एक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बस, ट्रक, मैजिक, टेंपो, ई रिक्शा आदि वाहनों के 55 चालको को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा चालकों को बताया गया कि शीत ऋतु में पढ़ने वाले कोहरे के दृष्टिगत वाहन चलाते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए विषयक विस्तृत जानकारी दी गई तथा चालकों को यातायात नियमों के पालन करते हुए नियंत्रित गति में वाहन चलाने, पास मिलने पर ही ओवरटेकिंग करने, गलत दिशा में वाहन ना चलाने, किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाने, निर्धारित सीट क्षमता एवं माल क्षमता के अनुसार ही सवारियों एवं माल का परिवहन करने, कोहरे में वाहनों पर फॉग लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। जागरूकता कार्यक्रम में यात्रीकर अधिकारी श्रीमती बर्डिस चतुर्वेदी, पीलीभीत – रिच्छा – बहेड़ी बस यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम, पीलीभीत-सितारगंज मार्ग के बस यूनियन के अध्यक्ष मो० अकरम, ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष अथर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *