बलरामपुर में पीरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में मॉडल स्कूल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बलरामपुर में पीरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में मॉडल स्कूल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

बलरामपुर-: जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग एवं नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में मॉडल स्कूल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। वही जनपद में मॉडल स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। बलरामपुर भारत सरकार नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित है। जनपद में शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम पहल होती रहती है इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों के विकास के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मॉडल स्कूल कार्यक्रम संचालित है जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के 102 क्लस्टर से102 स्कूल का चयन किया गया है। जिसका उद्देश्य 20000 छात्र-छात्राओं का समग्र विकास करना है। निपुण भारत अभियान को प्राप्त करना है ।या महत्वपूर्ण कार्यक्रम निपुण भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में अहम भूमिका निभाएगा। वही कार्यशाला की शुरुआत 102 मॉडल स्कूल कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा किया गया । जिसके पश्चात पिरामल फाउंडेशन से आए स्टेट रिसोर्स पर्सन नफीस अहमद द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया । कार्यशाला में सभी के साथ कोच नीड एनालिसिस टूल का अभ्यास किया गया जिससे उनके द्वारा किया जाने वाले सपोर्टिव सुपर विजन को प्रभावी बनाया जा सके और अध्यापकों के क्षमता वर्धक प्रोसेस में सहयोग कर सकें इसी के साथ निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके कार्यशाला में सभी एआरपी ने विद्यालय में किए जा रहे सुपरविजन संबंधित रणनीतियों को बनाया एवं छोटे समूह द्वारा अपने विचारों को सभी प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *