जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय बिठौरा कला का किया औचक निरीक्षण।

 

जिलाधिकारी ने देखी निर्माणाधीन कार्यालय की प्रगति दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय बिठौर कलां का औचक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्था आवास विकास के अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन कार्यालय की कुल लागत रू. 10 करोड 96 लाख है। जिसके सापेक्ष 05 करोड 03 लाख धनराशि अवमुक्त की गई है।
उन्होंने निर्माणाधीन कार्यालय के निर्माण कार्यों को देखा। इसके साथ ही साथ उन्होंनेे निर्माणाधीन कार्यालय की गुणवत्ता परखी। निरीक्षण के दौरान दीवारों पर शीलन पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। इसके साथ ही उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यो में फिनिशिंग लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईन को शिफ्टिंग करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की बाउण्ड्रीवाल के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया।साथ ही साथ उन्होंने निर्माणाधीन कार्यालय में चल रहे कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित संस्था को कडे़ निदेश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त कार्य करायें जाये। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हेतु कहा कि कार्यालय के निर्माण की गुणवत्ता में अनदेखी की गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यालय में विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं व समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय के समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा मार्च 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान एआरटीओ, सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *