बाराबंकी, 11 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा मेले में जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, उन सभी लोगों को महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में ओडीओपी सहित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार देने में बढ़ावा भी मिलेगा।
उक्त बातें जिलाधिकारी ने आज लोधेश्वर महादेवा मन्दिर परिसर में आयोजित महादेवा महोत्सव 2023 के शुभारंभ अवसर पर कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह, निवर्तमान विधायक रामनगर श्री शरद अवस्थी, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रामनगर श्री नागेंद्र पांडेए सहित अन्य गणमान्य तथा भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम लोधेश्वर महादेव जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत पारंपरिक ढंग से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रामनगर श्री नागेंद्र पांडेय ने महोत्सव में आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि महादेवा महोत्सव आज से 17 दिसंबर तक प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से मेले की शोभा बढ़ेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोगों के लिए महादेव की यह पावन भूमि गर्व का स्थान है। उन्होंने कहा कि इस मेले को सभी लोग मिलकर भव्यता देने का काम करें। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मेले के दौरान समुचित व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों का आगमन हो, जिससे इस महोत्सव की शोभा बढ़ सके ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जन प्रतिनिधियों ने महोत्सव में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टालों का भी अवलोकन किया और स्टॉलों से उत्पाद भी खरीदें। इन हैंडमेड उत्पादों की गुणवत्ता को देखकर प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा इन बच्चों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों का अन्नप्रासन्न किया।