पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात पाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 02.12.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह द्वारा प्रशासन व पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत असैनी व सफेदाबाद में अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया एवं दुकानदारों से दुकानों का सामान बाहर न रखने व बाजार आने वाले ग्राहकों हेतु प्रर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपील की गयी साथ ही भविष्य में अवैध अतिक्रमण करने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दी गयी एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।