आरोप: धांधली कर बीडीओ ने समाचार पत्र में दोबारा नहीं कराया निविदा सूचना का प्रकाशन
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत। क्षेत्र पंचायत अंतर्गत तमाम ग्रामों में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन को ठिकाने लगाकर बंदरबाट किये जाने की संभावना जताते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि ब्लॉक प्रमुख के जीवित रहते खंड विकास अधिकारी द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित कराई गई निविदा सूचना के आधार पर ब्लॉक प्रमुख की मृत्यु उपरांत विकास कार्य करवाकर धांधली की जा रही है। शिकायत में मामले की जांच कर विकास कार्यों एवं उनके भुगतान पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है।
ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के वार्ड नंबर 15 निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बीडीसी महासंघ के जिला महासचिव शोएब अहमद खान उर्फ फूलबाबू ने मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि कि बरेली से प्रकाशित एक समाचार पत्र में 07 सितंबर 2023 को खण्ड विकास अधिकारी, पूरनपुर द्वारा क्षेत्र पंचायत पूरनपुर के अंतर्गत 15वां अनटाईड, टाइड, पंचम मरम्मत, पंचम राज्य वित्त योजना अंतर्गत 77 विकास कार्य कराये जाने हेतु निविदा सूचना प्रकाशित कराई गई थी। जिसमें 25 सितंबर 2023 की अपराह्न 02 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई थी जोकि उसी दिन शाम 04 बजे खोली जानी थी। शिकायत में कहा गया कि निविदाएं प्राप्त होने अथवा खुलने से पूर्व 20 सितंबर 2023 को क्षेत्र पंचायत प्रमुख कमलेश्वरी दीक्षित का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया था। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के देहांत के उपरांत उनके समय में उनके आदेशानुसार बीडीओ द्वारा समस्त उक्त विकास कार्य के लिए निकाली जाने वाली निविदा सूचना नियमानुसार निरस्त अथवा स्थगित की जानी चाहिए थी। तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए प्रशासक के आदेश अनुसार पुनः निविदा सूचना के प्रकाशन उपरांत ने निविदाएं प्राप्त होने पर समस्त विकास कार्यों को कराया जाना चाहिए था। परंतु खंड विकास अधिकारी द्वारा किसी भी समाचार पत्र में निविदा सूचना का प्रकाशन कराए बिना कर नियमों को ताक पर रखते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख की मृत्यु का लाभ उठाते हुए आर्थिक हित साधने की नीयत से उनकी मृत्यु से पूर्व प्रकाशित कराई गई निविदा सूचना के आधार पर ही सरकारी धन का बंदरवाट करने की प्रायोजित योजना बना ली। शिकायत में कहा गया कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि विकास खंड पूरनपुर के जिम्मेदारों ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए प्रशासक को गुमराह करते हुए क्षेत्र पंचायत पूरनपुर को विभिन्न मदों से प्राप्त करोड़ों रुपए के धन को ठिकाने लगाने का ताना-बाना बुन लिया है। इसके दृष्टिगत तत्काल रूप से धांधली कर विकास खंड पूरनपुर क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे तमाम निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के साथ किए जा चुके विकास कार्यों के भुगतान पर रोक लगाई जाये। इसके साथ ही उक्त भ्रष्ट क्रियाकलाप की जांच किसी अन्य विभाग की जांच कमेटी गठित कर करायी जाये। बीडीसी महासंघ के जिला महासचिव फूलबाबू ने कहा कि यदि समय रहते इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत कार्यवाही नहीं की गई तो ऐसी स्थिति में सरकारी धन की हानि होना निश्चित है।