आज दिनांक 30.11.2023 को समय करीब सायं 05:00 बजे चौकी प्रभारी इसरौली थाना फतेहपुर श्री संजय यादव द्वारा टीम के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी कुतलूपुर मोड़ के पास एक 07 वर्षीय बच्चा रोड पर अकेले मिला। जिससे पूछताछ करने पर बच्चा केवल एक गांव का नाम कटघरा ही बता पा रहा था। पुलिस टीम द्वारा कटघरा में बच्चे की फोटो के माध्यम से पता कर बच्चे के जीजा को बुलवाया गया और बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया।