बाराबंकी , 28 नवम्बर। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बाजारों में दुकानों के सामने के स्थान पर अतिरिक्त वस्तुओं को हटाने का सोमवार से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए बाजारों में दुकानों के सामने के स्थान पर, फुटपाथ पर और खाली पड़े स्थान पर दुकानदार वो सामान रख लेते हैं, जिसका स्थान उनका गोदाम या वेयरहाउस है, ऐसे सामान को हटाया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे स्वयं ऐसा सामान हटा लें तथा शहर के ट्रैफिक सिस्टम के सुधार के कार्य में सहयोग करें।
ज़िलाधिकारी आज लोक सभागार में व्यापार बंधु, श्रम बंधु एवं उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी तथा उद्योग एवं व्यापार संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि शहर में वेंडिंग ज़ोन के निर्धारण के लिए सभी व्यापारी संगठनों आदि से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं, उसके अनुसार नए सिरे से शीघ्र ही वेंडिंग ज़ोन निर्धारित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पटरी बाजार तथा अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए आपसी सहमति आवश्यक है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, नवाबगंज को निर्देश दिए कि वे धनोखर में प्लाजा पार्किंग में बाइक की पार्किंग के लिए प्लाजा में वेंटिलेशन, प्रकाश आदि की व्यवस्था करें। उन्होंने व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से अपील कि के वे बाजार की स्थिति देखते हुए स्वयं दुकानदारों से ऐसे सामान को हटवाएं जो रास्ते में आवागमन के लिए बाधा बनता हो। उन्होंने कहा कि बाजार के निर्धारित रास्तों पर से अतिक्रमण को हटाए बिना ट्रैफ़िक सिस्टम में सुधार संभव नहीं है।
ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने श्रम बंधु के सम्बंध में कहा कि शहर में सामुदायिक केंद्र तथा अन्य नागरिक सुविधाओं के लिए व्यापक स्तर पर परियोजना तैयार की गई है। शीघ्र ही इसे क्रियान्वित होते हुए देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पल्हरी, लखनऊ रोड पर, देवा रोड तथा हैदरगढ़ रोड पर, जो रोड शहर से निकल रही हैं, वहां पर इस प्रकार पार्किंग तैयार की जाएगी कि आवागमन की लोड कम हो सके। आनंद भवन स्कूल के अवकाश के समय पुलिस ड्यूटी लगाने आदि समस्याओं के समाधान के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगर तथा अन्य स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए टेंडर किया जा चुका है तथा रोड डिवाइडर पर रिफ़्लेक्टेर लगाने का कार्य भी शीघ्र शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों तथा उद्यमियों के हर सुझाव का सम्मान किया जाएगा तथा उनके प्रस्तावों को हर संभव ढंग से क्रियान्वित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। उद्योग बंधु की बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों के सुझावों तथा प्रस्तावों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने देवा कुर्सी रोड पर स्थित उद्योगों के लिए अलग से विद्युत फीडर की व्यवस्था के लिए सहमति के आधार पर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए तथा औद्योगिक क्षेत्रों में रोड निर्माण या मरम्मत के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ बाराबंकी मार्ग पर ग्राम मोहम्मदपुर के आस पास जल निकासी के लिए कल ही टीम भेजने तथा समस्या के समाधान लिए बड़े पैमाने पर कार्य करने के भी निर्देश दिए।