आदर्श उजाला जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि शेरपुर कलां निवासी युवक का युवती के घर आना जाना था इसी के चलते युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। विरोध करने पर युवक ने अपना रिश्ता युवती के साथ तय करा लिया और युवती को घर से बाहर घुमाने भी ले जाने लगा। इसी के चलते अक्सर युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लगभग दोनों के बीच तीन वर्षों तक रिश्ता चलता रहा, इसी बीच युवक विदेश में काम करने चला गया था पर युवती से फोन पर बात करता रहा। अब विदेश से घर वापस लौटा युवक और उसका बहनोई शादी में कार देने की मांग कर रहे हैं, कार न मिलने पर युवक शादी से इंकार कर रहा है। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बाइट – पीड़ित युवती