कुछ समय पूर्व दोनो लोगो मे हुये विवाद को लेकर बाजार जाते समय दबंग ने दलित को गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी।
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत ।पुरानी रजिश को लेकर एक दबंग ने बाजार जाते समय दलित युवक को देखकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये मारपीट की । बचाने आये भाई को भी पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया । घटना के बाबत पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नूरानपुर निवासी श्रीकृष्ण 17 नवम्बर को मुडिया भट्टे के समीप बाजार से सब्जी लेने जा रहा था कि उसी समय ग्राम मुडिया निवासी दबंग सतीश कुमार आ गया तथा उसे देखते ही पुरानी रजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा दलित द्वारा विरोध करने पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर मारपीट करने लगा।अपने भाई को पिटता देखकर बचाने दौडा भाई रामप्रसाद को भी मारापीटा तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देता हुए फरार हो गया । घटना के बावत दलित पीडित श्रीकृष्ण ने पुलिस को एक तहरीर दी उक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने दबंग सतीश के विरूद्घ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।