हाथ से उखड रही लाखों रुपये की लागत से वनी सडक

 

सिरसा से लेकर मकरंदपुर तक वनाई जा रही सडक

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।

पूरनपुर, पीलीभीत।
लाखों रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की जा रही है।हाथ पैर मारते ही सडक उखड रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताकर सड़क निर्माण को रुकवा दिया।घटिया क्वालिटी से बनाए जा रहे सड़क निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।
सड़कों की गुणवत्ता को लेकर लगातार आए दिन मामले आ रहे हैं।निर्माण कार्यों में जमकर लीपापोती की जा रही है।एक ओर मामला प्रकाश में आया है।पूरनपुर क्षेत्र के गांव सिरसा से लेकर मकरंदपुर तक पीडब्ल्यूडी बिभाग की ओर से लाखों रुपये की लागत से सडक का निर्माण कराया गया है।लाखों रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क हाथ पैर मारते ही आसानी से उखड रही है।इस तरह से हो रहे निर्माण कार्य पर लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।सड़क से गुजरने के दौरान पैरों से सडक उडने पर लोगों के होश उड़ गए।उन्होंने घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि ठेकेदार विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर निर्माण में मानकों की जमकर अनदेखी कर रहा है।सड़क निर्माण के लिए नाममात्र का कोलतार, वजरी व रेत अधिक लगाकर घटिया सामीग्री लगाई जा रही है।सड़क हाथ और पैर मारते ही उखड रही है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।कुछ माह पहले ऐसे ही कई मामला सड़क निर्माण में पाए गए थे।सडक निर्माण के लिए लाखों रुपये स्वीकृत हुए।लेकिन मिली भगत के चलते निर्माण कार्य में जमकर लीपापोती कर वजट को ठिकाने लगाया जा रहा है।मामला वायरल होने के वाद बिभाग में हडकंप मचा हुआ है।मामले की शिकायत ट्यूट कर उच्च अधिकारियों से की गई है।पीडब्ल्यूडी बिभाग के एक्सीएन उदय नारायण ने वताया कि हाथ से उखड रही सडक का मामला संज्ञान में आया है।अगर जांच पडताल में मामला सही पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *