पेस संस्था के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
पेस संस्था द्वारा जनसुनवाई (पब्लिक हेल्थ कंसलटेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने गांव की समस्या एसडीएम मंगलेश दूबे तथा चिकित्साधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान एवं मुख्य सेविका उषा मिश्रा को बताई। बच्चों युवाओं द्वारा अपने गांव की साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को सहजता से रखने का प्रयास किया। जिसमें एसडीएम ने बच्चों एवं युवाओं द्वारा अपने गांव की समस्याओं को तरजीह देकर उसके प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते देख कर काफी सराहना की तथा ऐसे का स्तर लगातार आयोजित होने की बात कही। कहां की शुरू से ही यह युवाओं एवं बच्चों में अपने आसपास की महत्वपूर्ण समस्याओं को देख कर अपनी जिम्मेदारी निभाने का अगर प्रयास किया जाएगा तो ज्यादातर समस्याएं स्वत: संज्ञान में आ जाएगा और उसका निवारण हो जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन के लिए भवन का अभाव आंगनबाड़ी कार्यकत्री का रिक्त पद बदहाल उपकेंद्र आज की समस्या को इस पटल पर रखा। मौजूद अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए शिकायत पत्र गांव स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयार करके अपने बड़ों के साथ इसे भेजिए और हम जल्दी ही आपकी सभी समस्याओं के निस्तारण करने की कोशिश करेंगे। संस्था प्रमुख राजविंदर कौर व परियोजना समन्वयक ने बताया कि परियोजना 10 गांव में संचालित किया जा रहा है।जिसका प्रमुख आशय है कि यूथ और बच्चे अपने हक और अधिकार को पहचाने और शुरू से ही जिम्मेदारी संभालने का प्रयास करें खासतौर से स्वास्थ्य पोषण पर्यावरण और आजीविका के मुद्दों पर। इसके पूर्व बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया प्रतिभाओं को निखारने के लिए संस्था ने उन्हें पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम में नंदमहरा पूरनपुर, नयानगर, चौहत्तरकला रेहरा, बेलीकला, बेलीखुर्द, गढ़वा तथा भंगहाकला के बच्चे, युवा एवं महिलाएं शामिल रही। अनन्या, फखरुद्दीन, रीकम शुक्ला श्रद्धा, चंदन कश्यप, अंकित, महिमा, गुलशन, मुन्नी व उमा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।