विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र के कोने कोने से पहुचे लोग।मुलाकात चाय पार्टी के नाम पर लोगो को बुलाया।अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाने के लिए दिया सन्देश।पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजा राजीव कुमार सिंह के पुत्र राजा रिंकू सिंह ने अपने हड़हा आवास पर अपने लोगों से मुलाकात करने के लिए चाय पार्टी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने लोगो से आशीर्वाद मांगा। रविवार को उन्होंने हड़हा आवास पर दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ मुलाकात किया और उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि आप लोगों का हमारे परिवार से हमेशा जुड़ाव रहा वही जुड़ाव एक साल से टूट गया था इस लिए आप लोगो से मुलाकात करने के लिए यह आयोजन किया आप लोग आए इसके लिए आप सबका धन्यवाद है।रितेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह आयोजन अपने परिवार के लोगो से मिलने और उनका हाल जानने के लिए किया था।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद शहंशाह, राजा रितेश सिंह के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आदेश जैन,बच्चा सिंह, सोनू सिंह अद्रा, दान बहादुर सिंह हसौर, सोनू सिंह सराही,नेता विनोद सिंह स्वतंत्र सिंह आनंद जैन सपन जैन मनीष जैन मुदित जैन, लाल सिंह अजई मऊ, दीपू सिंह नीरज सिंह अमित सिंह, गुलाब सिंह, मुन्नू नेता,रंजीत सिंह, मुन्नू सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी