उज्ज्वला योजन के तहत महिलाओं को बांटे गए गैस कनेक्शन

 

नि:शुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा पाकर महिलाओं के खिल उठे चेहरे

आदर्श उजाला ब्यूरो दिनेश कुमार, पीलभीत।
सरकार ने महिला सशक्तीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना शुरू की है। उज्ज्वला योजना से वंचित पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। ईंधन के प्रयोग की प्रवृत्ति बढ़ाने और आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों को महंगाई से फौरी राहत दिलाने के लिए योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है।सरकार की के अनुरूप दीपावली पर महिलाओं को तोहफा मिलने की शुरुआत हो गई है। इसी के तहत कलीनगर तहसील क्षेत्र के सपहा गांव में स्थित भगवान इंडेन गैस एंजेसी पर रविवार को एजेंसी की प्रोपराइटर नीलम जायसवाल एवं प्रतिनिधि संजय जयसवाल उर्फ सोनू ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अपने क्षेत्र की अलग-अलग गावों की कुल दस महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। नि:शुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हा पाकर महिलाओं को चेहरे खिल उठे। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एजेंसी संचालक का आभार व्यक्त किया है। फ्री में गैस कनेक्शन पाने वाली महिलाओं में शांति देवी,श्वेता यादव,हुसैन जहां,अंजली,अंजू,रेखा देवी,प्रीति देवी,जमुना देवी,मालती देवी व सोनी देवी शामिल रही। वही सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक लाखों करोड़ों गरीब पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *