गुरु नानक इंटर कॉलेज माधोपुर इटौरिया में छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा एवं साइबर अपराध को रोकने के महत्वपूर्ण दी गई जानकारी


मामला पूरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गुरु नानक इंटर कॉलेज माधोपुर इटोरिया के प्रधानाचार्य गुरिंदर के निर्देशन में महिला मिशन शक्ति के अंतर्गत घुघंचियाई थाना से अमरजीत सिंह एवं महिला कांस्टेबल सरिता यादव एवं प्रतिभा के द्वारा छात्राओं को आत्म सुरक्षा हेतु एवं साइबर अपराध को रोकने हेतु जानकारी दी हैl इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए उनके महत्वपूर्ण टोल फ्री नम्बर भी दिए हैं l किस समय किस नंबर का प्रयोग किया जा सकता हैं l इसको डायल करके अति शीघ्र पुलिस सहायता ली जा सकती हैl 1535 पर प्रत्येक थाने में महिला संबंधी अपराध रोकने हेतु 1090 बाल सुरक्षा एवं महिला प्राप्त सुरक्षा तथा 1098 रोका जा सकता है l
रिपोर्टर जसवंत कुमार लोधी आदर्श उजाला न्यूज़ तहसील प्रभारी पूरनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *