जिला विशेष संवाददाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
एक तेज रफ्तार अज्ञात बस की टक्कर से गोवंश पशु की दर्दनाक मौत N730 पीलीभीत टू लखीमपुर हाईवे पर हर रोज तेज रफ्तार ओवरलोड गाड़ियों से लगातार हो रहे एक्सीडेंट में आवारा पशुओं की हो रही है लगातार एक्सीडेंट में मौत इसका जिम्मेदार कौन थाने की चंद कदमों की दूरी पर हुआ यह एक्सीडेंट गजरौला कस्बे में गौशाला के लिए जमीन चिन्हित होने के बाद में भी नहीं बन रही है गौशाला ग्रामीणों में बड़ा ही आक्रोश का माहौल शासन प्रशासन के प्रति गौशाला को लेकर बना हुआ है
गौवश को टक्कर मारकर बस चालक मौके से फरार बेसहारा जानवर ने मौके पर ही तड़प तड़प कर जान गवा दी