मोइनुद्दीन बने आईबीएफए जिला बरेली जॉइंट सेक्रेटरी

इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन यूपी के तत्वाधान में विगत 24 अक्टूबर 2023 को आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान द्वारा Mascle Hunt fitness जिम का उद्घाटन पुराना शहर ,बरेली में किया गया जिसके साथ-साथ मोइनुद्दीन जी को आईबीएफए जिला बरेली जॉइंट सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया सम्मान समारोह में आलम सिद्दीकी बरेली मंडल जनरल सेक्रेटरी जी के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी मोइनुद्दीन जी को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट, ताई एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया एवं मोइनुद्दीन जी के उज्जवल भविष्य की कामना की सम्मान समारोह सुमित बालाजी, मोहम्मद कमर, तौफीक अहमद , इमरान अहमद, शारिक खान, वसीम हुसैन फ्लेक्स जिम, फाइक रजा, नाजिम हुसैन, सज्जाद हुसैन, सिमरन , आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *