आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
गांव अमरैयाकलां में नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम होने के पश्चात ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। गांव में धार्मिक कार्यक्रम के तहत पर्दे पर कृष्ण लीला का आयोजन भी चल रहा है। जिसमें ग्रामवासी बढ़चढ़कर भाग ले रहे है। धार्मिक कार्यक्रम में गंगाराम, वीरू राजपूत, प्रेमपाल, राजेश राजपूत, लालाराम, नागेंद्र राजपूत, पप्पू सक्सेना, सुखलाल कुशवाहा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।