बाराबंकी कस्बा बदोसरांय में अनियंत्रित कार ने मस्जिद से फजर की नमाज पढ कर लौट रहे चार बच्चों को रौंदा चारों बच्चों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया है।जब कि एक बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृतक घोषित कर दिया
मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के जयहिंद स्कूल के पास का है जंहा के मो0खालिद 14वर्ष पुत्र मो0फारुख,मो0शाह 14वर्ष पुत्र चुन्नू,मो0रेहान 14वर्ष पुत्र जमाल वारिस एवं 18वर्षीय मो0रईश पुत्र खलगू निवासी सभी कस्बा बदोसरांय सुबह करीब 6 बजे फजर की नमाज पढकर लौट रहे थे कि तभी कार नम्बर यू पी 41बी ई 2399 तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने चार बच्चों को रौंद दिया मुकामी लोग व परिजन चारों घायल बच्चों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाये जंहा मौजूद चिकित्सक डाक्टर हसन सलीम विनोद वर्मा फार्मासिस्ट आदि घायलों के उपचार में लग गये मोहम्मद खालिद, मोहम्मद रेहान मोहम्मद शाह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जब कि गम्भीर रूप से घायल मोहम्मद रईश का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जिला अस्पताल आरती इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है।मौके पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर विश्वामित्र सिंह वह कोतवाली प्रभारी प्रभारी अमर चौरसिया सईद अख्तर उस्मानी राजेश भारती कालिका प्रसाद आदि ने मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक रामनगर प्रभारी निरीक्षक तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी