भट्टे पर काम करता था मृतक अमरपाल।
ब्यूरो, पीलीभीत।
खेत में शाम के समय कंबाइन से कटे धान की पराली काटने गये ग्रामीण की खेत में लगे करंट वाले तार की चपेट में आने से मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव कामघाट निवासी अमरपाल भट्टे से मजदूरी कर शाम के समय अपने घर जा रहा था रास्ते में बल्देवपुर के निकट लकड़ी टाल के सामने धान के खेत में कंबाइन से कटी हुई पराली खड़ी थी अमरपाल ने सोचा कि गाय को खिलाने के लिए कुछ पराली काट लेते हैं । पराली काटते समय अमरपाल खेत के किनारे लगे करंट वाले तार की चपेट में आ गया और अपने आप को नहीं छुड़ा सका अंधेरा होने की वजह से किसी का ध्यान उधर नहीं गया । देर रात तक जब अमरपाल घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने सोचा कि शायद भट्टे पर रुक गया होगा । सुबह भट्टे पर जानकारी करने पर पता चला कि शाम को ही घर निकल गया था। तब जाकर अमरपाल की तलाश शुरू की गई तो देखा कि बल्देवपुर के निकट लकड़ी टाल के सामने अमरपाल धान के खेत में करंट वाले तार के ऊपर पड़ा हुआ है । ग्रामीणों ने करंट वाले तार को प्लास से काट कर उसका शव हटाया और पुलिस को सूचना दी । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए । मृतक की पत्नी जमुना देवी का रो रोकर बुरा हाल है । तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है । मृतक अमरपाल के तीन बच्चे संध्या 7 वर्ष, आदर्श 4 वर्ष व गौरी 2 वर्ष हैं।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दौरे का प्रतीत हो रहा है । बताया जा रहा है कि युवक नशे में था फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिवार की तरफ से अभी तक किसी के विरुद्ध तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलते ही उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।