*पीलीभीत ब्रेकिंग*
पीलीभीत जिला अधिकारी की गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर लगने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
बाइक में साइड लगने के बाद डीएम की गाड़ी भी पेड़ से टकराई
गाड़ी में बैठा डीएम का परिवार भी घायल
सड़क पर बने गड्ढे बताई जा रही हादसे की वजह
चूका घूमकर वापस लौट रहा था डीएम का परिवार,
बाइक सवार घायल युवकों को सीएचसी के बाद जिला अस्पताल किया रेफर
माधोटांडा थाना क्षेत्र के दयालपुर के पास की घटना।
मोहम्मद तौसीर
तहसील प्रभारी
आदर्श उजाला लाइव न्यूज़
पीलीभीत से