भारत विकास परिषद पीलीभीत द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान हेतु कार्यक्रम भारत को जानो समापन समारोह हुआ संपन्न

ब्यूरो, पीलीभीत।
भारत विकास परिषद का विगत एक माह से चला रहा कई चरणों के मध्य कराया जाने वाला सामान्य ज्ञान देने वाला अभूतपूर्व कार्यक्रम भारत को जनों का तृतीय चरण स्थानीय जेएमबी किड स्कूल के सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ जाटव है कि भारत विकास परिषद में जनपद के जूनियर के और सीनियर वर्क के 94 स्कूलों में प्रथम चरण करवाया और उसे प्रतियोगिता से विजई प्रतियोगियों को लगभग 500 लोगों छात्राओं को डिमांड राजकीय इंटर कॉलेज में पिछला 25 सितंबर को एक व्यापक परीक्षा द्वितीय चरण की कराई गई तदुप्रांत पूरे जिले से 12 बच्चे सिलेक्ट किए गए जिसमें 6 जूनियर के अनुकंपा अनुकल्प गुप्ता जेएमबी स्कूल अक्षरा कंपोजिट विद्यालय बड़ा स्कूल मयंक संतराम शिशु मंदिर पीलीभीत आलोक कंपोजिट विद्यालय डोरी लाल दक्ष राजपूत टिनी रोज पब्लिक स्कूल फलक भी जहानाबाद इंटर कॉलेज के सिलेक्ट किए गए इसी तरहऔर 6 सीनियर के आकाशीय पुंडीर लाइंस बाल विद्या मंदिर रेनू मौर्य आर कन्या पाठशाला हर्षिता यश कपूर कुमार राम इंटर कॉलेज तनु भारद्वाज हिमेश वर्मा सरस्वती विद्या मंदिर मझोला के सेलेक्ट किए गए आज कार्यक्रम संयोजक ने 6 ग्रुप बनाए थे सीनियर ग्रुप में बाल गंगाधर तिलक ग्रुप मदन मोहन मालवीय ग्रुप वर दामोदरदास सावरकर ग्रुप और सीनियर में मंगल पांडे ग्रुप चंद्रशेखर आजाद ग्रुप और विवेकानंद ग्रुप बनाकर दो-दो बच्चों को एक-एक ग्रुप में रखे उनका कार्यक्रम आज के मुख्य अतिथि।। आज जिला जज राकेश वशिष्ठ एवं अपर जज विजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथ संतोष कुमार संतोष कुमार प्रभारी डीआईओएस के निर्देशन में परी बाजार दबाकर बदल राउंड से इस प्रतियोगिता को धूमधाम से सबके सामने बहुत सुंदर ढंग से कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा ने आयोजित किया ।। परिषद की परंपरा अनुसार भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित के उपरांत वंदे मातरम का पाठ हुआ ,,उसके बाद संस्था अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने विधिबत सभी का स्वागत किया और सभी को पटका अंग वस्त्र पहनाकर अतिथियों एवं सभी अध्यापकों का स्वागत किया गया उसके बाद जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने संस्था का परिचय सभी के सम्मुख रखा और आज के कार्यक्रम भारत को ज।नों के विषय में विस्तार। से सबको बताया और अन्य परिषद के राष्ट्रीय कार्यों के संबंध में भी अपने विचार सबके सम्मुख रखें।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से पधारे सत्र एवं जिला न्यायाधीश राकेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से मैं अभी भूत हूं और मैं बच्चों से यही उम्मीद रखूंगा कि आज के समानाय ज्ञान प्रतियोगिता को अपने दिल में रखकर निरंतर जीवन में आगे बढ़ेंगे और मैं उम्मीद करता हूं कि इसी में से कोई बच्चा डॉक्टर कोई बच्चा जज कोई बच्चा प्रोफेसर बनेगा, और अगर आज के कार्यक्रमों से बच्चे अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छूते हैं तो आज के कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध हो जाएगी ।।कार्यक्रम में मौजूद अपर जिला जज श्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं आज के कार्यक्रम में आकर बच्चों के बीच में अपने को बहुत प्रसन्न महसूस कर रहा हूं बच्चों के साथ रहकर बच्चों के बीच सीख कर और बच्चों को सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता को जिस तरह से भारत विकास परिषद ने आयोजित किया है ,,निश्चय ही यह लोग प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं ।।इसी संदर्भ में प्रभारी डीआईओएस श्री संतोष कुमार जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जिले में लगातार होते रहना चाहिए जिससे बच्चों में सामान्य ज्ञान प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिताएं होती हे तो बच्चे लगातार आगे बढ़ते हैं आज के कार्यक्रम में सभी को जीएमबी कॉलेज के एचडी की तरफ से भी विशेष स्वागत किया गया और सभी अतिथियों का साल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया,, भारत विकास परिषद की ओर से सभी 12 बच्चों को ट्राफियां और सर्टिफिकेट प्रदान प्रदान किए गए ,,आज के कार्यक्रम से जो बच्चे फर्स्ट, सेकंड आए हैं उन्हें में से 2 जूनियर से क्रमशः अनुकंपा गुप्ता जेएमबी और अक्षरा बरहा स्कूल कंपोजिट बाल गंगाधर ग्रुप ,, और सीनियर से आकाशीय पुंडीर लाइंस बाल विद्या मंदिर तथा रेनू मौर्य और कन्या विद्यालय से मंगल पांडे ग्रुप से प्रथम आए।। ये बच्चे प्रांत में होने वाले 28 अक्टूबर बरेली में रोहिलखंड प्रांत लेवल की प्रतियोगिता में पीलीभीत भारत विकास परिषद का प्रतिनिधित्व करेंगे।। कार्यक्रम के समापन पर भारत विकास परिषद महिला संयोगिता डॉक्टर अनुरीता सक्सेना ने प्रभारी जिला सत्र न्यायाधीश राकेश वशिष्ठ को परिषद की एक स्मृति चिन्ह ट्रॉफी प्रदान की और डी आईओएस संतोष को सौरभ सक्सेना जी ने संस्था से एक ट्रॉफी प्रदान की ,,अपर न्यायाधीश विजय कुमार सिंह को कॉलेज के एचडी आंचल गुप्ता ने ट्रॉफी प्रदान की,अंत में राष्ट्रगान उपरांत कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में परिषद सदस्य अनिल मेंनी ,संजय बंसल ,विनोद कुमार गुप्ता ,शशि मेंनी ,शशि गुप्ता, उर्मिला शर्मा, अलका सिंह, प्रो,विनय गुप्ता, स्कूल के अध्यापक लोकेश गंगवार ,आरपी गंगवार, गुंजन, विवाह मिश्रा ,अमित कुमार, जीएमबी कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्दिता अग्रवाल ,संजय गुप्ता जी, एसपीएस संधू जी ,अवनीश सक्सेना, जगदीश सक्सेना ,हरीश दुलवानी,सुनील कुमार गुप्ता, मनोज मित्तल आदि अनेकों भारत विकास परिषद के सदस्य एवं उनके परिवार उपस्थित थे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *