गौशाला में गायों को चारा डलवाया। ढाणी देवीपुरा पचलंगी जिला झुंझुनू के राकेश बड़सरा ने अपने पिताजी अमीचंद माताजी श्रीमती संतरा की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति गौशाला पचलंगी में गायों के लिए एक ट्रॉली सूखा चारा, हरा चारा, पांच कार्टन गुड गौशाला में भिजवाया। राकेश अपने भाई राजेश, विक्की बड़सरा के साथ गायों की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं।