महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, हर जिले में महिला थाना के अलावा होगी एक और महिला थानाध्यक्ष

 

सीधी निगरानी में है हर थाना, सर्किल, रेंज, जोन, गड़बड़ी की तो पद भी जाएगा, सेवा भी होगी समाप्त: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री की अभूतपूर्व पहल, प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज, ज़ोन के साथ किया एक साथ संवाद

शारदीय नवरात्र से प्रारंभ होगा मिशन शक्ति का अलग चरण, शक्ति दीदी के साथ गांव-गांव में सशक्त होंगी महिलाएं

मुख्यमंत्री का निर्देश, 14 अक्टूबर तक गौतमबुद्ध नगर सहित 17 नगर निगमों में पूरी हो सेफ सिटी की कार्यवाही

आपराधिक घटनाओं की स्थिति और आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर मुख्यमंत्री ने की थानों, सर्किल और पुलिस कप्तान/सीपी का प्रदर्शन की समीक्षा

पुलिस कप्तानों/सीपी को मुख्यमंत्री का निर्देश, दागी छवि वालों को गलती से भी न मिले थाना/सर्किल का प्रभार

थानेदारों को मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश, माफिया कोई भी हो, पूरी कठोरता से करें कार्रवाई

जनता का हित शीर्ष प्राथमिकता, पेट्रोलिंग बढाएं, किसी घटना को छोटा न समझें: मुख्यमंत्री

निवेशकों व पर्यटकों की सुरक्षा-सुविधा का रखें पूरा ध्यान: मुख्यमंत्री

जीआरपी महत्वपूर्ण विंग, सीमावर्ती थानों में तैनात करें योग्य पुलिस कार्मिक: मुख्यमंत्री

थानेदारों से बोले मुख्यमंत्री, महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह करें संवाद

बाइक स्टंटबाजों, शोहदों और जातिसूचक चिन्ह अंकित गाड़ियों पर करें कार्रवाई: मुख्यमंत्री

मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के व्यवस्थित आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने की गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सराहना, कहा अन्य जिले लें प्रेरणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *