कानपुर/बलरामपुर/लखनऊ, कल दिनांक 24.09.2023 को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के त्रिवार्षिक चुनाव कानपुर में र्निविरोध संपन्न हुए

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष श्री कुलदीप लखटकिया एवं स्थानीय पार्षद यशपाल सिंह द्वारा सभी सदस्यों से पौधारोपण करवाकर किया गया।

तत्पश्चात बैठक में निम्न पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए,अध्यक्ष-श्री कुलदीप लखटकिया, उपाध्यक्ष-अनूप मल्होत्रा, श्रीमती हिमा बिंदु नायक, आशुतोष अग्रवाल, सभापति-जयप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष-रवी प्रकाश सिंह।

प्रांतीय सभापति द्वारा काउंसिल सदस्यों की सहमति से श्री विजय जायसवाल को सचिव एवं आलोक अग्रवाल को संगठन सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

नेशनल काउंसिल के उत्तर प्रदेश से सदस्यों में जय प्रकाश शर्मा, विजय जायसवाल, कुलदीप लखटकिया, रवी प्रकाश सिंह, आलोक अग्रवाल, अनूप मल्होत्रा, हरिभाऊ खांडेकर, राजेश वर्मा घोषित किए गए।

उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की विभिन्न समितियों में से एडवेंचर प्रमोशन कमेटी में जय प्रकाश शर्मा, हॉस्टल डेवलेपमेंट कमेटी में अनुराग वैश्य, एनवायरमेंट प्रोटेक्शन कमेटी में पंकज श्रीवास्तव, कल्चरल प्रमोशन कमेटी में प्रोo मंजूषा मिश्रा, ट्रैवेल ब्यूरो कमेटी में अनूप मल्होत्रा को मनोनीत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *