विभागीय अधिकारियों के उदासीनता का दंश झेल रहा कई महीनों से टूटा सरयू नहर का पुलिया।
कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है शिकायत।
फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों अंधे व बहरे बनकर उक्त टूटे पुलिया को कर रहे नजर अंदाज।
जिस पुलिया से सैकड़ों लोगों का होता था आवागमन।
पुल के टूट जाने से परेशान हैं क्षेत्रवासी।
जिम्मेदार अधिकारियों का नही उठ रहा फोन।
रेहरा विकास खण्ड के बरगदवा नाथुनिया मोड़ रास्ते का है मामला।