उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया जनपद बाराबंकी में कार्यक्रम का उद्घाटन श्री उपेन्द्र सिंह रावत, माननीय सांसद, बाराबंकी द्वारा श्रीमती राजरानी रावत, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, बाराबंकी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डा० अवधेश कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं अवगत कराया गया कि अभियान दिनांक 17. 09.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा, उक्त अभियान के अन्तर्गत 05 प्रमुख घटक हैं-सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0 आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत / आयुष्मान नगरीय वार्ड, अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान मेलों का आयोजन प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर किया जाएगा। समस्त उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर सप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। श्री उपेन्द्र सिंह रावत, माननीय सांसद, बाराबंकी अवगत कराया गया कि उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु भारत एवं राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में जागरूकता बढ़ाना एवं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में निःक्षय मित्र गोविन्द एलॉस लि० के श्री कुशाल अग्रवाल, श्री मनीष क्षेत्रपाल, डा० एस०एम० आलम, डा० सुधीर वर्मा, श्री भूपेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री संदीप गुप्ता महामंत्री, भा०ज०प०, बाराबंकी, श्री आशुतोष अवस्थी, जिलाध्यक्ष भ० कि०यू०, बाराबंकी, डा० प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, डा0 बृजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरुष चिकित्सालय, बाराबंकी, डा० डी०के० श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकत्सा अधिकारी, आर०सी०एच०, डा० राजीव सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बाराबंकी, डा० राजीव दीक्षित, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी, डा० संजय बाबू, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी, डा० विनोद दोहरे, जिला क्षय रोग अधिकारी, बाराबंकी, श्री अमरीश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बाराबंकी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *