सड़क किनारे खेत पर लगा पंपिंग सेट हुआ चोरी पुलिस को दी घटना की तहरीर

 

ब्यूरो, पीलीभीत।
सड़क के किनारे सिंचाई करने के लिए खेत पर लगाया गया किसान का पंपिंग सेट रात के समय अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए सुबह जब खेत स्वामी खेत पर गया तो खेत से पंपिंग सेट को गायब देखकर हैरान रह गया। इधर उधर काफी जगह तलाश किया जब कोई पता नहीं चला तो दियोरिया पुलिस को पंपिंग सेट चोरी की तहरीर दी।कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरंदपुर रोशन सिंह निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका खेत बीसलपुर दियोरिया हाइवे पर स्थित है। कल शाम को अपने खेत पर आवारा गौवंश से फसलों की रखवाली करने गया था। देर रात जब बारिश होने लगी तब बह खेत से बापस अपने घर लौट आया सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो पंपिंग सेट गायब था । उसने काफी देर तक इधर-उधर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला तब पीड़ित ने दियोरिया पुलिस को घटना की तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि पंपिंग सेट चोरी की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर पुलिस को कोई चोरी की तहरीर दी गई है तो पुलिस मामले की जांच करेंगी जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *