धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्म महोत्सव हर्षित शर्मा ने मचाया तहलका

टिकैतनगर बाराबंकी कोतवाली टिकैतनगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई इस दौरान कोतवाली परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के समय लोगों ने जमकर जश्न की भाती जन्म महोत्सव में झूमें लखनऊ से आए अंशिका ग्रुप म्यूजिकल से हर्षित शर्मा भोजपुरी एक्टर व सिंगर ने अपने कर कमलो भजनों व सुन्दर -2 झाकियों दिखा कर मचाई तहलका वही लखनऊ से चलकर आई हुई तानवी वर्मा व संदीप शर्मा ने अपने सुंदर-सुंदर भजनों के द्वारा संपन्न कराई श्री कृष्ण जन्माष्टमी कोतवाल अंगद प्रताप सिंह की अगवाई में किया गया कार्यक्रम मे पूजा अर्चना कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी संपन्न कराई गई क्षेत्र से चलकर आए हुए दर्शन मनमोहन राधा कृष्ण की जोड़ी देखकर लोग प्रशंसा करते दिखे प्रोग्राम में स्थानीय तमाम लोग शामिल हुए इसके अलावा अयोध्या के महंत बाबा बलराम दास सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा व ब्लॉक प्रमुख पूरे डलाई रत्नेश सिंह मिंटू टिकैतनगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता साहित्य कई क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति श्री कृष्ण जन्माष्टमी में सम्मिलित हुए प्रोग्राम में पत्रकार राजेश शर्मा फक्कड़ व अजय चौधरी का बहुत ही सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *