गढ़वा खेड़ा क्षेत्र में नहीं रूक रही चोरियां तीन मोटर चोरी

जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज की रिपोर्ट
गढ़वा खेड़ा क्षेत्र में नहीं रूक रही चोरियां तीन मोटर चोरी

पुरनपुर पीलीभीत
थाना सेहरामऊ उत्तरी की गढ़वा खेड़ा चौकी क्षेत्र

लोकेशन सेहरामऊ थाना क्षेत्र बारिवूझिया
क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं ।क्योंकि पुलिस चोरियां रोकने में नाकाम साबित हो रही है। एक के बाद एक चोरी होने से क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।गढ़वा खेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित हाईवे पर स्थित गोपी ढाबा दक्षिण दिशा में क्षेत्र में गांव वारिवूझिया निवासी अवतार सिंह पुत्र सुरजीत सिंह रूप सिंह पुत्र पाल सिंह एवं हरविंदर पुत्र अजीत के खेत मे गुरुवार देर रात चोरों ने किसान के खेतों में लगे पानी के तीन मोटर खोल लिए किसानों की एक साथ तीन मोटर खुलने से क्षेत्र के किसानों में दहशत का महोल बन गया । अवतार सिंह ने बताया कि वह सुबह खेत पर पानी चलाने के लिए गया तो वहां कमरे में लगा मोटर मौजूद नहीं था और कमरे में शोध कटी हुई थी गेट में लगा लॉक खुला पड़ा था ।कमरे में शोध लगाकर चोर अंदर घुस गए और अंदर से ताला तोड़कर मोटर निकाल ले गया रूप सिंह का मोटर भी कमरे के अंदर लगा हुआ था। जिसे चोर ताला तोड़कर चोरी कर ले गए जबकि अरविंदर का मोटर खुले में लगा हुआ था किसान के अनुसार चोरों ने मोटर खोलने से पहले लाइट का कनेक्शन काट दिया जो की इंचार्ज की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घट नहीं रही हैं इससे पूर्व क्षेत्र गढ़वा खेड़ा स्थित एक दुकान ,महुआ गुंन्दे स्थित खेतों में लगे तो मोटर में कुरैया में स्थित दो दुकानों में सटर तोड़कर हजारों की चोरी हो चुकी है। एक सप्ताह पूर्व कुरैया में दो के शटर तोड़कर हजारों की चोरी हो गई थी जिसका आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी जिस गढ़वा खेड़ा पुलिस की नाकामी साफ नजर आ रही है क्षेत्र मे चोरियों की घटनाओं ग्रामीण में आक्रोश व्यस्त है
वाईट पीड़ित किसान अवतार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *