विशेष अभियान, गिरफ्तारी बांछित अभियुक्त, अवैध शराब, अवैध नशीला पदार्थ, अवैध शस्त्र, जुआ नियन्त्र, विवेचना निष्तारण तथा वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर पीलीभीत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद (पीलीभीत) के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम थाना जहानाबाद द्वारा दिनांक 18.08.2023 को माह सावन में शान्ति व्यवस्था/ अपराध रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त 1. मोहित मौर्य पुत्र स्व0 दयाराम मौर्य निवासी मो० कच्चा कटरा थाना आँवला जिला बरेली को रेलवे फाटक शाही से 200 कदम दूर से लगभग 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 308 / 2023 धारा 8/20 NDPS act पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मोहित मौर्य उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय जनपद पीलीभीत के समक्ष भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त ( 1 ) मोहित मौर्य पुत्र स्व0 दयाराम मौर्य निवासी मो० कच्चा कटरा थाना आँवला जिला
बरेली उम्र करीब 22 वर्ष पुलिस टीम (1) प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश सिंह सोलंकी (2) उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा (3) कांस्टेबल 310 निशान्त कुमार (4) कांस्टेबल 1523 अमर जावला
*बरामदगीः* अभियुक्त मोहित मौर्य के पास से 150 ग्राम चरस बरामद होना।
*मोहम्मद तौसीर*
*जिला प्रभारी*
*आदर्श उजाला न्यूज़*
*पीलीभीत से*