मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के मरकामऊ का है थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम लोधपुरवा निवासी अजय कुमार यादव मरकामऊ चौराहे पर मदन बीज भन्डार की दुकान के पास बोलोरो व मोटर साइकिल से लाठी डन्डे से राकेश शिवराज प्रकाश लालजी विपिन निवासी तारापुर गुमान व राकेश यादव चंदनापुर थाना रामनगर आदि अजय कुमार यादव पर लाठी डन्डे से जान लेवा हमला करते हुए जमकर पीटा गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दिया। कोतवाली बदोसराय पुलिस ने चोटिल का चिकित्सकीय परीक्षण करा कर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।